kkr training

कोलकाता: दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण से पहले अपना पहला अभ्यास सत्र आयोजित किया। दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली इस टीम ने यहां के जाधवपुर यूर्निवर्सिटी कैम्पस ग्राउंड पर अभ्यास किया। टीम के नए कप्तान बीते दिन निदास ट्रॉफी के फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई आठ गेंदों में 28 रनों की पारी के दम पर चर्चा में हैं। कार्तिक की इसी पारी के दम पर भारत ने बांग्लादेश के मुंह से जीत छीनते हुए खिताब अपने नाम किया।

इसी महीने के अंत में वह टीम के साथ जुड़ेंगे। उनके अलावा टीम के कोच जैक कालिस भी टीम के साथ जुड़ेंगे।
हालांकि सोमवार को टीम ने नेट अभ्यास नहीं किया और सिर्फ हल्के वार्म-अप पर ही ध्यान दिया। अभी अभ्यास के दौरान टीम के उप-कप्तान रॉबिन उथप्पा सहित कुल 11 खिलाड़ी हैं। इनमें अंडर-19 टीम के शुभमन गिल, कमलेश नागरकोटी, तेज गेंदबाज आर. विनय कुमार, इशांक जग्गी और वेस्टइंडीज के जेवोन सियरलेस हैं।
कोलकाता अपना पहला मैच आठ अप्रैल को बेंगलुरू में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ खेलेगी।