भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में फांसी की सजा सुनाने के बाद उसे बचाने के लिए भारत सरकार अपने स्तर पर हर संभव प्रयास कर रही है। कुलभूषण की सजा के खिलाफ पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। इंडिया पाक ज्वाइंट डिफेंस कमेटी फॉर प्रिजनर ने पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट में कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा के खिलाफ याचिका दायर की है। याचिका में मांग की है कि भारत के नौसेना के पूर्व अधिकारी जाधव की फांसी का गैरकानूनी फैसला रद्द किया जाए और पाकिस्तान संविधान के मुताबिक उनपर केस चलाया जाए। इसके साथ ही जाधव को अपना पक्ष रखने की छूट दी जानी चाहिए और उन्हें कानूनी मदद मुहैया कराया जाए। भारत ने कहा कि वह अपने नागरिक कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में सुनाई गई मौत की सजा के खिलाफ अपील दायर करेगा, उसने आरोप पत्र और मौत की सजा के फैसले की प्रमाणित प्रति मांगी है तथा जाधव तक राजनयिक पहुंच प्रदान करने को कहा है।