kundan shaah

मुंबई : फिल्म जगत के फेमस डायरेक्टर और लेखक कुंदन शाह की कल रात हार्ट अटैक की वजह से डेथ हो गयी। कुंदन शाह ने कल 69 साल की उम्र में अपने बांद्रा स्थित घर में अंतिम सांस ली थी। आपको बता दें कि कुंदन शाह को कॉमेडी फ़िल्में बनाने में महारत हासिल थी।

साल 1983 में फिल्म जाने भी दो यारों और टीवी सीरीज़ नुक्कड़ से इनको बेशुमार शौहरत मिली थी।पुणे FTII से डायरेक्शन का कोर्स करने के बाद फिल्म जाने भी दो यारो से ही इन्होने बतौर डायरेक्टर अपना डेब्यू किया था।

इसके बाद कुंदन शाह ने कई फ़िल्में जैसे, कभी हां, कभी ना, क्या कहना, खामोश, हम तो मोहब्बत करेगा, दिल है तुम्हारा जैसी बेहतरीन फिल्मों को डायरेक्ट किया जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया।फिल्म कभी हां, कभी ना के लिए बेस्ट मूवी का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला और पॉपुलर कॉमेडी फिल्म जाने भी दो यारों के लिए कुंदन को नेशनल अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।

डायरेक्शन के अलावा कुंदन ने राइटिंग में भी अपना हुनर आजमाया और कई टीवी सीरियल्स नुक्कड़ ,वागले की दुनिया और परसाई जैसे बहुचर्चित नाटकों का निर्माण किया। साल 2015 में कुंदन उस समय सुर्ख़ियों में छा गये थे जब उन्होंने देश में छाए असहिष्णुता विवाद का विरोध करते हुए कुल 23 निर्देशकों के साथ नेशनल अवार्ड को लौटाने का ऐलान कर दिया था।

कुंदन शाह के निधन से इंडस्ट्री में गम का माहौल है और कल रात से ही कुंदन को श्रद्धांजलि अर्पित करने उनके रिश्तेदार घर पहुँच रहे हैं।

कुंदन शाह की अंतिम खबर को सुनकर सोशल मीडिया में भी लोग इन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। कुंदन शाह ने शाहरुख खान से लेकर प्रीती जिंटा तक के साथ काम किया था।