Lalu Yadav

जिस दिन से बिहार सरकार से आरजेडी आउट हुई है, उसी दिन से पार्टी सुप्रीमो लालू यादव का हर बयान बेहद तीखा और आक्रामक हो गया है। अब लालू ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर देशभर में अघोषित इमरजेंसी लगाने का आरोप लगाया है।

यूपीए के पुराने सहयोगी और जेडीयू के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कर्नाटक के मंत्री के ठिकारों पर आयकर विभाग के छापों का जिक्र करते हुए कहा, ‘नरेंद्र मोदी ने रिजॉर्ट में छापा मरवाया। हम लोग के यहां छापा पड़ा। बड़े-बड़े लोगों के यहां क्यों नहीं (छापा) मरवाया? काला धन घूम रहा है और खोज रहे हैं नेताओं-कार्यकर्ताओं के यहां? जो बड़े लोग हैं, उनके यहां से पैसा क्यों नहीं निकल रहा?’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, पूरे देश में भयावह स्थिति है। अघोषित इमरजेंसी 75% लागू हो चुकी है।’

लालू यादव ने पीएम मोदी के साथ-साथ सीएम नीतीश कुमार पर भी प्रहार किया है। उन्होंने एक बार फिर कहा कि नीतीश कुमार पलटूराम हैं, इसीलिए वो भी मोदी की गोद में चले गए हैं। लालू गुरुवार को झारखंड की राजधानी रांची में थे। यहां वो चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में पेशी पर आए थे।