malinga

Mumbai Indiains ने तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को IPL के आगामी 2018 सीजन के लिए टीम का गेंदबाजी मेंटर नियुक्त किया.

पिछले दशक में मलिंगा मुंबई इंडियंस की टीम का अहम हिस्सा रहे हैं और उन्होंने टीम की खिताबी जीतों में अहम भूमिका निभाई. मलिंगा ने 300 से अधिक वनडे इंटरनेशनल और 300 से अधिक टी-20 विकेट चटकाए हैं.

मलिंगा सहयोगी स्टाफ में कोच महेला जयवर्धने, गेंदबाजी कोच शेन बांड, बल्लेबाजी कोच रोबिन सिंह और नवनियुक्त फील्डिंग कोच जेम्स पेमेंट के साथ जुड़ेंगे. बता दें कि इस बार आईपीएल नीलामी में मलिंगा को किसी भी फ्रेंचाइजी ने बतौर खिलाड़ी अपने साथ नहीं जोड़ा था.

एजेंसी के मुताबिक मलिंगा ने कहा, ‘यह बेहतरीन मौका और सम्मान है कि मुझे मुंबई इंडियन्स के साथ अपना जुड़ाव जारी रखने को कहा गया है. पिछले एक दशक में घर से दूर मुंबई मेरा घर रहा है. एक खिलाड़ी के रूप में मैंने मुंबई इंडियंस के साथ अपनी यात्रा का लुत्फ उठाया और अब मेंटर के रूप में मैं नये अध्याय के लिए तैयार हूं.’