Galaxy S8

Samsung ने पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड पर्सनल ऐसिस्टेंट Bixby को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे सैमसंग के इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण ऐलान भी बताया है। इससे पहले ऐपल में सीरी, माइक्रोसॉफ्ट के स्मार्टफोन्स में कोर्टेना और गूगल पिक्सल में ऐसिस्टेंट दिया जाता रहा है। अब सैमसंग भी आर्टिफिशियल इंटेलिंजेंस ऐसिस्टेंट के साथ इन्हें टक्कर देने के लिए हाजिर हो गया है।

क्या है Bixby ?
Bixby आर्टिफिशियल इंटेलिंजेंस बेस्ड वर्चुअल ऐसिस्टेंट है। जिसे आसान बनाने की कोशिश की गई है। इसके जरिए घर के टीवी, एयर कंडीशन और फोन को यूज किया जा सकता है।

कैसे काम करेगा Bixby ?
Bixby को ओपन करने के लिए Galaxy S8 में दिए गए डेडिकेडेट बटन को यूज करना होगा, जो वॉल्यूम बटन के नीचे दिया गया है। इसे प्रेस करते ही आपको बोलकर वॉयस कमांड देना होगा। इसके साथ ही आप बोलकर भी बिक्सबी को ऑन कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर आप कोई भी वेकअप फ्रेज सेट कर सकते हैं।

वॉयस कमांड पर काम करेगा Bixby
आपके बोलने पर यह काम करेगा। यानी आप अगर इससे स्क्रीन की ब्राइटनेस कम करने को कहेंगे तो ये कर देगा। इसके साथ ही आप किसी जगह की फोटो दिखाने को कहेंगे तो यह भी करेगा। इसके साथ ही सैकड़ों कमांड्स हैं, जिनके जरिए बिक्सबी आपकी लाइफ आसान कर देगा।

थर्ड पार्टी यानी फेसबुक जैसे ऐप के साथ भी काम करेगा Bixby
Bixby ना सिर्फ सैमसंग के ऐप्स के लिए काम करेगा, बल्कि यह दूसरे ऐप के साथ भी काम करेगा। सैमसंग के इस इवेंट में कंपनी ने एक डेमोंस्ट्रेशन के जरिए बताया कि अगर Bixby से किसी पेज का स्क्रीनशॉट लेकर किसी शख्स को भेजने के लिए कहेंगे तो ये सेंड कर देगा।

कैमरा भी कंट्रोल करेगा Bixby
Bixby के जरिए Galaxy S8 के कैमरे को भी कंट्रोल किया जा सकता है। कंपनी के अनुसार कैमरा ऐप को यूज करते हुए ये Bixby कई काम कर सकता है। इनमें प्रोडक्ट सर्च, वाइन सर्च, ट्रांस्लेसन टेक्स्ट और QR कोड स्कैनिंग जैसे काम भी शामिल हैं।