नई दिल्ली, 27 अगस्त 2021

हम सब की स्किन टाइप अलग-अलग होती है लिहाजा इसकी देखभाल के लिए भी अलग-अलग तरीके होते हैं. अगर हम अपनी स्किन टाइप के अनुसार स्किन केयर नहीं करते तो इससे त्वचा संबंधित परेशानियां हो सकती हैं, जैसे एक्ने या किसी तरह की एलर्जी. तो पहले आप अपना स्किन टाइप जानिए फिर इसकी देखभाल का सही तरीका, आज हम आपको यहां यही बताने जा रहे हैं. तो पहले जानिए कि स्किन टाइप का पता कैसे लगाना है. आप अपने फेस पर एक साफ ब्लॉटिंग पेपर रखकर इसे थोड़ा दबाएं. कागज यदि चिपचिपा सा लगता है यानी उस पर तेल नजर आता है तो आपकी त्वचा ऑयली है. अगर तेल बहुत कम दिख रहा है को आपकी त्वचा ड्राई है और यदि नाक और माथे पर तेल है तो समझ जाएं कि आपकी कॉम्बिनेशन स्‍किन है. अब जानिए देखभाल का तरीका..

ऑयली स्किन
ऑयली स्किन वाले लोगों के नाक और गालों पर तेल रहता है. ऑयली स्किन वाले कम से कम दिन में दो बार फेसवॉश करें. साथ ही आपको पानी भी खूब पीना है. इसके अलावा आप टोनर का इस्तेमाल करिए. वीक में एक बार स्क्रब करिए, हफ्ते में एक दिन फेस पैक लगाएं. इन सब के साथ आपको अपना चेहरा मॉइस्चराइज करना नहीं भूलना है.

ड्राई स्किन

ड्राई स्किन है तो आप स्किन को मॉइश्‍चराइज जरूर करें. सनस्क्रीन जरूर लगाएं. रोज रात को और दिन में कम से कम तीन-चार पर चेहरे को मॉइश्‍चराइज करें. सर्दियों में गर्म पानी से नहाना अच्छा है और साबुन का इस्तेमाल न किया जाए तो ठीक है. अगर आप फेसवॉश यूज कर रहीं हैं तो ऐसे प्रोटक्ट लगाएं जिसमें एलोवेरा हो.

नॉर्मल स्किन

ऐसी स्किन न ज्यादा तैलीय नजर आती है न ही रूखी. आपको ऑयल-फ्री सनस्क्रीन लगानी चाहिए. इस बात का ध्यान रखें कि सोने से पहले मेकअप उतारें. इसके साथ ही सोने से पहले चेहरे को धोएं और क्लींजिंग करें. इसके बाद मॉइश्चराइजर लगा सकते हैं.

कॉम्बिनेशन स्किन
इस स्किन टाइप में  माथा, नाक और ठोड़ी की स्किन ऑयली जबकि गाल रूखे रहते हैं. आपको ऑयल फ्री उत्पादों का इस्तेमाल करना चाहिए. चेहरे की स्किन को एक्‍सफोलिएट करें. क्लींजर का इस्तेमाल करें साथ ही सनस्‍क्रीन जरूर लगाएं.

सेंसिटिव स्किन
अगल आपकी स्किन सेंसिटिव है तो बहुत संभल कर ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करिए. ऐसी त्वचा गर्मियों में ऑयली लगती है जबकि सर्दी आते ही रूखी हो जाती है. आपको लाइट यानी कि हल्के क्लींजर, मॉइश्‍चराइजर और सनस्‍क्रीन का यूज करना चाहिए. आपको ज्यादा मसालेदार खाना खाने से भी बचना चाहिए. सीधे धूप में न जाएं, सेंसिटिव स्किन के कारण आपका चेहरा लाल पड़ सकता है.