Lokesh Rahul, Murali Vijay

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम मैच के पहले दिन जहां टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 300 रन पर समेट दिया, वहीं दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के 248 रन पर 6 विकेट झटक लिए हैं। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से 52 रन पीछे है।

टीम इंडिया को भाग्य का साथ भी मिला। जिसमे दो कैच छूटे, तो कई करीबी मौके भी कंगारुओं के हाथ से चले गए। विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में टीम इंडिया की बैटिंग बिखर गई। चेतेश्वर पुजारा (57) और लोकेश राहुल (60) ने फिफ्टी बनाई, कप्तान अजिंक्य रहाणे भी 46 रन जोड़कर लौट गए ,अश्विन ने कुल 30 रन बनाए। रेनशॉ ने ऋद्धिमान साहा का आसान-सा कैच टपका दिया। साहा उस समय 9 रन पर खेल रहे थे। दिन का खेल खत्म होने तक ऋद्धिमान साहा (10) और रवींद्र जडेजा (16) नाबाद लौटे। नैथन लियोन ने 4 विकेट, तो जॉश हेजलवुड और पैट कमिन्स ने एक-एक विकेट लिया।
टीम इंडिया का विकेट पतन : 1/21 (मुरली विजय- 11 रन), 2/108 (लोकेश राहुल- 60 रन), 3/157 (चेतेश्वर पुजारा- 57 रन), 4/167 (करुण नायर- 5 रन), 5/216 (अजिंक्य रहाणे- 46), 6/221 (आर अश्विन- 30).

चेतेश्वर पुजारा ने गंभीर का रिकॉर्ड तोड़ा

 पुजारा ने इस पारी के दौरान एक बार फिर शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। पुजारा एक टेस्ट सीज़न में सबसे ज्यादा रन (1314 रन) बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं।

पुजारा ने धर्मशाला टेस्ट की पहली इनिंग्स में 12 रन बनाने के साथ ही गंभीर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। पुजारा गौतम गंभीर के सत्र 2008/09 के रिकॉर्ड को तोड़कर यह रिकॉर्ड बनाया। गंभीर ने उस सत्र में भारत के लिए सबसे ज्यादा 1269 रन बनाए थे।