London Rail

ब्रिटेन की राजधानी लंदन में अंडरग्राउंड ट्रेन में हुए धमाके की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएस ने ली है। लंदन के समय के अनुसार, सुबह 8:20 बजे यह हमला हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह धमाका पारसन्स ग्रीन अंडरग्राउंड स्टेशन पर हुआ। इस धमाके में कई लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। मौके पर एम्बुलेंस,पुलिस और फायर सर्विस पहुंची।

इस धमाके में 29 लोग घायल हुए। अपने अमक प्रॉपगैंडा एजेंसी के माध्यम से जारी बयान में आईएस ने लिखा है कि लंदन मेट्रो में बम धमाका आईएस की सेना की टुकड़ी ने किया था। यह घटना पारसंस ग्रीन स्टेशन पर डिस्ट्रिक्ट लाइन टयूब ट्रेन में व्यस्त घंटे के दौरान हुई।

स्कॉटलैंड यार्ड ने कहा था ‘पारसंस ग्रीन स्टेशन पर एक लंदन भूमिगत ट्रेन में संदिग्ध बाल्टी बम के कारण यह विस्फोट हुआ और इस घटना को आतंकवादी हमलेके रूप में लिया जा रहा है।

पुलिस ने साउथ वेस्ट लंदन में आने वाले इस इलाके की जांच शुरू कर दी। वहीं धमाके के बाद लंदन ट्यूब ट्रेन सेवा के एक हिस्से में सर्विस रोक दिया गया। स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस ने इसे आतंकी हमला करार दिया जिसके बाद ब्रिटिश मीडिया द्वारा बकेट बॉम्बर करार दिए जा रहे संदिग्ध की तलाश जारी है। धमाके के बाद थेरेसा मे ने आपात बैठक ली और इस हमले को कायराना हरकत करार देते हुए खतरे के स्तर को सर्वेच्च कर दिया।