Ram-Shinde

मुंबई: मोदी सरकार का  स्वच्छ भारत अभियान को खुद उन्हीं की पार्टी के मंत्री ने उस वक़्त विफल साबित कर दिया जब वो खुले में पेशाब करते हुए पकड़े गये. ये मंत्री हैं महाराष्ट्र के जल संरक्षण मंत्री राम शिंदे जिनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में वह सड़क के किनारे पेशाब करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद खुद मंत्री अपने बचाव में उतरे हैं और उन्‍होंने सफाई दी है.

शिंदे ने बताया कि वह सरकार के जलयुक्‍त शिविर स्‍कीम के लिए पिछले एक महीने से दौरा कर रहे थे और इसके चलते वह काफी बीमार महसूस कर रहे थे. इस वजह से उन्‍होंने खुले में शौच किया.

उन्‍होंने कहा कि वह पिछले महीने से सरकार की योजना को लेकर उच्‍च तापमान और निरंतर धूल में ट्रेवल कर रहे थे. इसके चलते मुझे बुखार हो गया और जब मुझे यात्रा के दौरान कोई टॉयलेट नहीं तो मैंने खुले में पेशाब किया.

हालांकि एनसीपी ने कहा कि सोलापुर-बार्शी रोड पर मंत्री अपनी कार से यात्रा कर रहे थे. मंत्री को हाईवे पर कोई शौचालय नहीं मिला इसलिए उन्हें खुले में जाना पड़ा.