भारतीय टीम के पूर्व लेग स्पिनर हेड कोच अनिल कुंबले के अपने पद से इस्तीफा देने के बाद कई दिनों से श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने का टीम इंडिया के मुख्य कोच बनने को लेकर अटकलें चल रही थीं। लेकिन खुद जयवर्धने ने इन खबरों का खंडन कर दिया है। अनिल कुंबले के अपने पद से इस्तीफा देने के बादसे टीम इंडिया के कोच पद की जगह खाली है।

जयवर्धने ने ट्विटर पर इसकी सफाई देते हुए टीम इंडिया के मुख्य कोच बनने से इनकार कर दिया है। उन्होंने लिखा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद से उनका नाम जोड़ा जा रहा है लेकिन वो अभी पूर्णकालिक कोच पद बनने को लेकर तैयार नहीं हैं।

बता दें कि बीसीसीआई ने टीम इंडिया के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन की तारीख को बढाकर बीसीसीआई ने 9 जुलाई कर दिया है। बता दें कि श्रीलंका के इस महान बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने साल 2014 में ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।