padmavati

भव्यता और क्रिएटिविटी के बावजूद फिल्म में कई ऐसी गलतियां हैं, जो गौर से देखने पर नजर आती हैं।

padmavat_error1
एक सीन में दिखाया है कि रानी (दीपिका पादुकोण) हाथ में पूजा की थाली लेकर आती है और जैसे ही राजा (शाहिद कपूर) के पास आती है तो राजा उनका एक हाथ थाम लेता है। इसी बीच रानी के कंधे से दुपट्टा गिर जाता है। लेकिन अगले ही सीन में ये दुपट्टा कंधे पर नजर आता है, जबकि रानी के एक हाथ में थाली होती है और दूसरा हाथ राजा ने पकड़ रखा होता है।

padmavat_error5

फिल्म में एक सीन है, जिसमें आप देखेंगे कि घोड़े पर सवार होकर दुश्मनों की फौज मैदान में आ रही है, इसी बीच तलवारों के टकराने की आवाज आती है। अब घोड़ों के दौड़ने से भी तलवारों के टकराने की आवाज आती है, ये समझ नहीं आता है।

padmavat_error3

फिल्म के एक सीन में दिखाया है कि खिलजी बने रणवीर सिंह कच्चा मांस खा रहे हैं। लेकिन यदि गौर से देखें तो वे सिर्फ मांस को दांत के चबा रहे हैं निगल नहीं रहे हैं।

 

padmavat_error2

फिल्म ‘पद्मावत’ में खिलजी (रणवीर सिंह) मल्ल युद्ध करते हैं, जो इस फिल्म का बेहद खास सीन है। इस सीन को ड्रोन से फिल्माया गया है, इसमें खिलजी के मल्ल युद्ध को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा है और उसकी जय-जयकार कर रहे हैं। लेकिन अगर इस सीन को गौर से देखें तो साफ नजर आता है कि लोगों की जो भीड़ दिखाई जा रही है दरअसल वो भीड़ नहीं है। सिर्फ सामने 2 ही लाइन में लोग खड़े हैं। इसे आप फोटो के जरिए देख सकते हैं।

padmavat_error4

अगर आपने इस सीन को गौर से देखा होगा तो समझ आएगा कि यह बहुत फनी है. दरअसल, एक ही झंडे को इतने सारे लोग उठाने की कोशिश कर रहे हैं. कई लोगों ने तो झंडे को भी नहीं पकड़ा है. ये सीन थोड़ा अटपटा नजर आता है.