open-defecation-free-

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले दिन से ही फुल फॉर्म में नज़र आये। प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने राज्य के सभी 30 ज़िलों में खुले में शौच बंद हो, ये सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

साथ ही सभी अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा स्वच्छता पर खास ध्यान देने का आदेश भी दिया है।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि सफाई के मामले में यूपी अन्य राज्यों के मुकाबले काफी पीछे है। उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण इलाकों में सफाई कर्मचारियों के होते हुए भी सफाई की कमी है।

आदित्यनाथ कैबिनेट में मंत्री सिद्धार्थ नाथ ने कहा कि सीएम ने सभी अधिकारियों को सभी जिलों में 30 दिसंबर तक खुले में शौच बंद कराने का आदेश दिया है और युद्ध स्तर पर इस काम को करने का निर्देश दिया है।

इसके अलावा योगी ने कहा है कि पुलिस थाना और तहसीलदार दफ्तर राजनीतिक दवाब में नहीं आने चाहिए। साथ ही हर विभाग में सिटीजन चार्टर होना चाहिए ताकि जनता का काम तय समय सीमा में किया जा सके।