Woman Cricket Team, Mithali Raj, Virat Brigade, South Africa Tour

भारतीय महिला टीम ने भले ही वर्ल्ड कप का फाइनल गंवाया हो, मगर कप्तान मिताली राज एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने में कामयाब रही। 34 साल की मिताली राज आईसीसी महिला वर्ल्ड कप-2017 टीम की कप्तान बनाई गई हैं। उनके साथ ही टीम में हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा को भी शामिल किया गया है।

यह दूसरा मौका है, जब मिताली को वर्ल्ड कप टीम में स्थान दिया गया है। इससे पहले 2009 में मिताली को यह सम्मान मिला था। मौजूदा टीम को जिस पैनल ने चुना है, उसमें इयान बिशप, शार्लोट एडवर्ड्स, स्नेहल प्रधान, लिसा स्टैलकर और ज्योफ एलार्डिस शामिल रहे।

भारतीय टीम को मिली हार से निराश मिताली ने कहा, ‘हर कोई घबराया हुआ था और शायद यही हमारी हार का कारण था। खिलाड़ी अधिक निराश हैं क्योंकि उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। यह स्वाभाविक है, इसमें समय लगेगा। इन खिलाड़ियों ने भारत में महिला क्रिकेट के स्तर को बढ़ाने के लिए नए आयाम तय किए हैं और इस पर सभी को गर्व होना चाहिए।’

टीम इस प्रकार है-
टैमसिन बिमॉन्ट (इंग्लैंड), लौरा वॉलवार्ड्ट (द. अफ्रीका), मिताली राज (कप्तान), एलिसे पेरी (ऑस्ट्रेलिया), सारा टेलर (विकेटकीपर, इंग्लैंड), हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा (भारत), मैरिजैन कैप (द. अफ्रीका), डैन वैन निकर्क (द. अफ्रीका), अन्या श्रबसोल (इंग्लैंड), एलेक्स हर्टले (इंग्लैंड), नैटाली स्किवर (12वीं खिलाड़ी इंग्लैंड)