मुंबई, 29 अप्रैल 2021

देश में त्रिपुरा पश्चिम के जिला कलेक्टर शैलेश कुमार यादव एक मैरिज हॉल में कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ अभद्र तरीके से कार्रवाई करने को लेकर चर्चा में हैं, जबकि इसी समय के देश के एक और जिला कलेक्टर सुर्खियों में है। नाम है आईएएस राजेंद्र भारूड़।

देश में त्रिपुरा पश्चिम के जिला कलेक्टर शैलेश कुमार यादव एक मैरिज हॉल में कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ अभद्र तरीके से कार्रवाई करने को लेकर चर्चा में हैं, जबकि इसी समय के देश के एक और जिला कलेक्टर सुर्खियों में है। नाम है आईएएस राजेंद्र भारूड़।

महाराष्ट्र नंदुरबार जिले में कोरोना की कहानी

​अब जानिए महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले की कहानी है। मुम्बई से करीब 400 किलोमीटर दूर नंदुरबार के जिला कलेक्टर राजेंद्र भारुड ने मीडिया से बातचीत में पिछले साल के अंत में भारत में कोरोना के मामले घट रहे थे तब अमेरिका और ब्राजील में कोरोना कहर बरपा रहा था। मैंने तभी तय कर लिया था कि कोरोना लौटकर आ सकता है। उससे लड़ने की तैयारी अभी से करनी होगी। ऐसे में सितंबर 2020 में नंदुरबार जिला प्रशासन के प्रयासों से जिले में 600 लीटर प्रति मिनट उत्पादन वाला पहला ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया।

कोरोना के केस घटे थे तभी लगा दिया प्लांट

उस वक्त नंदुरबार में एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक मरीजों का आंकड़ा 190 था। फिर मार्च में हमने ऑक्सीजन का एक और प्लांट लगाया। अप्रैल में कोरोना की दूसरी लहर के बीच रोजाना संक्रमित केस की संख्या 1200 को छू गई तो हमने ऑक्सीजन के तीसरे प्लांट की तैयारी शुरू कर दी। जल्द ही, हमारे पास 3,000 लीटर प्रति मिनट की संयुक्त क्षमता वाला संयंत्र होगा।

राजेंद्र भारुड़ के पास एमबीबीएस की डिग्री भी

बता दें कि महाराष्ट्र कैडर के आईएएस राजेंद्र भारुड़ के पास एमबीबीएस की भी डिग्री है। एक वजह यह भी है कि उन्होंने कोरोना वायरस की दूसरी लहर आने से पहले ही जिले में बड़े स्तर पर चिकित्सा इंतजाम कर लिए थे। देश में जहां मरीज एक-एक बेड व ऑक्सीजन के एक-एक सिलेंडर के अभाव में दम तोड़ रहे थे। तब नंदुरबार के पास 150 बेड खाली और ऑक्सीजन के दो संयंत्र खुद के थे। यही वजह है कि नंदुरबार जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमित केस को तीस फीसदी तक घटाने में सफल रहा। रोजाना के 12 सौ केस 300 तक आ गए।