kohil virat

IPL-10: रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरू और मुंबई इंडियंस के बीच एम् चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच जारी है और रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरू ने मुंबई इंडियंस को 143 रनों का लक्ष्य दिया।

रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरू की तरफ से लगभग एक महीने बाद चोट से वापसी कर रहे भारतीय और बेंगलुरु टीम के कप्तान विराट कोहली ने शानदार फिफ्टी लगाई और 46 गेंद पर 5 चौके, 2 छक्के की मदद से विराट कोहली ने 62 रनों की पारी खेली। मुंबई की तरफ से मिचेल मक्लेंघनने सर्वाधिक 2 विकेट लियें और कृनल, बुमराह और हार्दिक पंड्या को 1-1 विकेट मिला।

मुंबई ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया है। आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 142 रन बनाये। डिविलियर्स को 7 रन पर जीनदान भी मिला क्योंकि जॉस बटलर ने उनका कैच टपका दिया था लेकिन डिविलियर्स इसका फायदा नहीं उठा पाएं और वे 19 रन बनाकर आउट हो गए। पावरप्ले में आरसीबी टीम बिना विकेट खोए केवल 41 रन ही बना पाई।

आरसीबी टूर्नामेंट में अब तक तीन में से दो मैच हार चुकी है।

टीमें इस प्रकार हैं:
मुंबई इंडियन्स : रोहित शर्मा (कप्तान), पार्थिव पटेल, अंबाती रायडू, केरोन पोलार्ड, नितीश राणा, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, जसप्रीत बुमराह, जॉस बटलर, मिचेल मैकलेगेन और टिम साउदी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू : विराट कोहली (कप्तान), शेन वॉटसन, क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, केदार जाधव, मनदीप सिंह, स्टुअर्ट बिन्नी, टाइमल मिल्स, पवन नेगी, एस अरविंद, युजवेंद्र चहल और सैमुअल बद्री