मुरलीधरन

जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका में भारतीय मूल के तमिल समुदाय को संबोधित करते हुए उनका जिक्र किया तब श्रीलंका के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन बहुत खुश हुए। मोदी ने यहां अपने संबोधन में कहा था कि इस समुदाय ने दुनिया को महान क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन और राष्ट्रीय नायक ‘पुराच्ची तलाइवर’ एमजीआर जैसे तोहफे दिए हैं।

महान ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने इस पर खुशी जताते हुए कहा कि मेरे लिए यह बड़े गर्व की बात है कि उन्होंने अपने भाषण में मेरा नाम लिया। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और यह मेरे लिए काफी सम्मान की बात है। मोदी मेरे देश और मेरे समुदाय के बारे में बात कर रहे थे तब उन्होंने मेरा जिक्र किया। भारत के साथ मेरे बहुत अच्छे संबंध रहे हैं। मेरी पत्नी दक्षिण भारत से हैं और हमारे पूर्वज भारत से ही थे।

मुरलीधरन ने कहा कि, ‘ मै उनकी लोकप्रियता से काफी प्रभावित हूं, उन्होंने कहा कि सभी की तरह हमें भी वे पसंद हैं। उन्होंने भारत के नागरिकों के लिए बहुत कुछ किया है।’

बतादें किमहान ऑफ स्पिनर मुथैया प्रारूपों से अलविदा कह चुकें हैं लेकिन वो अभी भी आईपीएल में हैदराबाद की टीम के साथ जुड़े हुए हैं। इन्होने 22 जुलाई 2010 में अपने अंतिम टेस्ट मैच की अपनी अंतिम गेंद पर अपना 800वां और अंतिम विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कहा था। मुरलीधरन 800 विकेट के साथ टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अब वह तमिल यूनियन क्रिकेट और एथलेटिक क्लब के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं।