अलीगढ़, अभी हाल में दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन द्वारा ‘हिन्दू आतंकवाद’ पर दिए से कुछ मुस्लिम नेता खासे नाराज़ हो गये हैं. अलीगढ़ के एक युवा मुस्ल‍िम नेता आमिर रशीद ने कमल हासन के बयान की तीखे शब्दों में आलोचना करते हुए कहा है कि कमल हासन राष्ट्र विरोधी हैं, वे अपने बयान से हिन्दू और मुस्लिमों में दरार पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. यदि कोई उनके चेहरे पर कालिख पोतता है तो वे उसे इनाम के तौर पर 25 हजार रुपए देंगे. मोहम्मद आमिर रशीद मुस्लिम यूथ एसोसिएशन के अध्यक्ष बताए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि हिन्दू चरमपंथी हो गए तो कोई भी दूसरा समुदाय सुरक्ष‍ित नहीं रहेगा.

हाल ही में कमल ने कहा था कि ये नहीं कहा का सकता कि हिन्दुओं में आतंकवाद नहीं है. उन्होंने कहा था कि पहले हिंदू बात करते थे पर अब हिंसा करने लगे हैं और इसलिए अब सत्यमेव जयते से लोगों का भरोसा उठ गया है क्योंकि अब जीत ताकत की ही होती है.

इस बात पर आपत्ति दर्ज कराते हुए हिंदू महासभा के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा ने कहा, “कमल हासन और उनके जैसे बाकी लोगों को गोली मार देना चाहिए या फिर फांसी पर लटका देना चाहिए, ताकि वे लोग कुछ सबक सीख सकें. कोई भी व्यक्ति जो हिंदू धर्म से संबंध रखने वालों के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करता है उसे तो इस पावन धरती पर रहने का कोई अधिकार ही नहीं होना चाहिए और अपशब्दों के बदले में मौत की सजा देनी चाहिए.”

कमल हासन के इस विवादित बयान के खिलाफ वकील कमलेश चंद्र त्रिपाठी ने वाराणसी के एसीजेएम की अदालत में एक याचिका दायर कर हासन पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया था. शनिवार को इस याचिका की सुनवाई करते हुए वाराणसी की एक अदालत ने  इस मामले में तमिल अभिनेता कमल हासन पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. याचिका पर अगली सुनवाई अब 22 नवंबर को होगी.

अपनी याचिका में वकील ने आरोप लगाया है कि कमल हासन ने हिंदुओं और हिंदू संगठनों को आतंकवादी बताया है जिससे करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है.