रैंकिंग

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज जीतने के बाद [प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अपने बयान ‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी दोस्त नहीं हो सकते हैं’ पर सफाई दी है। कोहली ने ट्वीट कर कहा है कि ,”उनकी बातों को गलत तरीके से पेश किया गया है, उन्होंने यह बात ऑस्ट्रेलिया के कुछ क्रिकेटर्स के लिए कही थी, पूरी टीम के लिए नहीं।”

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान कई विवाद सामने आए थे। ऑस्ट्रेलिया के साथ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच के बाद कोहली ने दोस्त से संबंधी जो बयान दिया था, जिसके बाद डीन जोंस और मार्क टेलर समेत ऑस्‍ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ि‍यों ने उनकी आलोचना की थी।

ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा, ”मैच के बाद मैंने जो जवाब दिया था उसे गलत तरीके से लिया गया, मैंने दोस्त नहीं हो सकने वाली जो बात कही थी वह पूरी टीम के लिए नहीं बल्कि कुछ खिलाड़ियों के लिए कही थी। ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ियों के साथ मेरे संबंध अभी भी अच्छे ही हैं, जिनके साथ मैं आरसीबी के लिए खेलता हूं उनके साथ दोस्ती में कुछ नहीं बदला है। ‘

, मैदान के अंदर और बाहर दोनों ही जगह कई विवाद हुए थे. डीआरएस विवाद के बाद कोहली ने स्टीव स्मिथ को जहां बेईमान कह दिया था तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में कोहली के बारे में जमकर बातें हुई थीं.
लेकिन ये सब विवाद हीने के बावजूद भारत के खेल में कोई भी प्रभाव नही पड़ा था और भारत ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज को भारत ने 2-1 से जीती थी। टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली भारत और ऑस्ट्रेलिया के रांची में हुए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे, उन्हें कंथे में चोट लगी थी, जिसकी वजह से धर्मशाला में हुए चौथे टेस्ट में उन्होंने नहीं खेला था।