नई दिल्ली. ये तस्वीरें दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में शुरू हुए आदि महोत्सव(Aadi Mahotsav) के दौरान की हैं। महोत्सव का उद्घाटन करने पहुंचे PM मोदी आदिवासी कला-संस्कृति, हस्तशिल्प, शिल्प और खान-पान के अलावा उनकी जीवनशैली से बहुत प्रभावित हुए। मोदी ने आदि महोत्सव के दौरान स्टॉल लगाने वाले आदिवासी हुनरमंद लोगों से मुलाकात की और उनसे खूब बतियाते। महोत्सव 16 से 27 फरवरी तक चलेगा। PM को अपने पास देखकर आदिवासी लोग जितने उत्साहित थे, उतनी खुशी मोदी में भी इन लोगों से बातचीत करते हुए दिखी। यूं लगा रहा था जैसे दो सितारों(मोदी और आदिवासीजन) का जमीन पर मिलन हुआ हो।

आदिवासी महोत्सव अपने तरह का एक मेला है, जिसमें आदिवासी संस्कृति, शिल्प, खान-पान, कॉमर्स और पारंपरिक कला का प्रदर्शन किया जा रहा है।

आदि महोत्सव का उद्देश्य देश की वृद्धि और विकास में आदिवासी समुदाय के योगदान को उचित सम्मान दिलाना है।

आदि महोत्सव जनजातीय मामलों के मंत्रालय के तहत जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ लिमिटेड (TRIFED) की एक वार्षिक पहल है।

इस साल आदि महोत्सव का आयोजन 16 से 27 फरवरी तक दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में किया गया है।