अहमदाबाद। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट मैच देखा। इससे पहले दोनों नेताओं ने गोल्ड प्लेटेड गोल्फ कार में सवार होकर स्टेडियम का राउंड लिया। दोनों नेता ने करीब तीस मिनट तक मैच देखा। एक लाख से अधिक लोग मैच देखने नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे हैं। 

अपडेट्स…

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एंथनी एल्बनीज ने साथ बैठकर टेस्ट मैच देखा।
  • दोनों प्रधानमंत्री मैदान में आ गए हैं। दोनों टीम के कप्तान ने उन्हें रिसीव किया। नरेंद्र मोदी ने भारत की टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की। वहीं, एंथनी एल्बनीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों से मुलाकात की। इसके बाद राष्ट्रगान हुआ।
  • एंथनी एल्बनीज को नरेंद्र मोदी ने स्टेडियम के हॉल ऑफ फेम का भ्रमण कराया। इस दौरान उन्हें हॉल ऑफ फेम में लगी तस्वीरों के बारे में जानकारी दी गई।
  • ऑस्ट्रेलिया ने अपने टीम में बदलाव नहीं किया है। दूसरी ओर भारत की टीम में एक बदलाव है। मोहम्मद सिराज की जगह मोहम्मद शमी को टीम में जगह मिली है।
  • टॉस के लिए ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीम के कप्तान मैदान में पहुंच गए हैं। टॉस ऑस्ट्रेलिया ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
  • ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी एल्बनीज और भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने बग्गी में सवार होकर मैदान का चक्कर लगाया।
  • एंथनी एल्बनीज और नरेंद्र मोदी ने अपने-अपने देश के टीम के कैप्टन को टेस्ट कैप दिया।
  • स्टेडियम में लोकगीत और गुजरात के पारंपरिक नृत्य से ऑस्ट्रेलिया के पीएम का स्वागत किया गया। इसके बाद गायिका ने होली के गीत गाए।
  • ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी एल्बनीज स्टेडियम पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री ने उनका स्वागत किया। इस दौरान दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया और गले मिले। इसके बाद वे स्टेडियम के अंदर गए।
  • प्रधानमंत्री मोदी नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंच गए हैं। गुजरात के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और बीसीसीआई के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंच गए हैं। तय वक्त के अनुसार पीएम का काफिला राजभवन से निकला है।

सुबह 9:30 बजे शुरू हुआ मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुबह 9:30 बजे मैच शुरू हुआ। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए आज से शुरू होने वाला मैच बेहद अहम है। भारत सीरीज में 2-1 से आगे है। आज जीत मिलती है तो भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर जाएगा। अगर ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीता तो सीरिज 2-2 से बराबर हो जाएगी।

एंथनी एल्बनीज ने राजभवन में होली खेली
ऑस्ट्रेलिया के पीएम बुधवार को अहमदाबाद पहुंचे थे। एंथनी एल्बनीज भारत और ऑस्ट्रेलिया की दोस्ती के 75 साल पूरा होने के अवसर पर चार दिन की यात्रा पर भारत आए हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। बुधवार को एल्बनीज अहमदाबाद के साबरमती आश्रम गए थे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की थी। इसके बाद उन्होंने राजभवन में होली खेली।