बीते कुछ दिनों से देशभर में कोरोना का प्रकोप कुछ कम होता दिखाई दे रहा है। एक्टिव केस के साथ-साथ नए मामलों की संख्या में भी गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 19,740 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक्टिव मामले भी मार्च 2020 के बाद से अपने निचले स्तर पर हैं।

राहत की बात यह है कि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या नए मामलों से ज्यादा है, यानी जितने लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं, उससे ज्यादा लोग कोरोना से ठीक हो रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 23,070 लोग कोरोना से रिकवर को चुके हैं जिसके बाद देश में ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,32,48.291 पहुंत गई है।

वहीं कोरोना के एक्टिव केस भी 206 दिनों में सबसे कम है। फिलहाल एक्टिव केसों की संखअया 2,36,643 है। साप्ताहिक सकारात्मकता दर भी 3 प्रतिशत से नीचे है, फिलहाल यह 1.62 प्रतिशत है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 1.56 प्रतिशत बनी हुई हैन

इसके अलावा कोरोना मामलों की पहचान करने के लिए लगाता कोरोनाा टेस्टिंग की जा रही है। अभी तक कुल 58.13 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। लोगों को कोरोना से सुरक्षा प्रदान करने के लिए देश में टीकाकरण अभियान चल रहा है, जिसके तहत अब तक 93.99 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं।