आयकर विभाग को भारत में संचालित चीनी कंपनियों पर इंकम टैक्स में गड़बड़ी का अंदेशा है। जिसके बाद अब चीनी मोबाइल कंपनियों के खिलाफ विभाग ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। देश के कई शहरों में बुधवार को चीनी मोबाइल फर्म के खिलाफ छापेमारी चल रही है। बताया जा रहा है कि विभाग को चीनी फर्म द्वारा टैक्स में कई गड़बड़ियों की शिकायत मिली है। जिसके बाद यह छापेमारी की जा रही है।

बताया जा रहा है कि यह छापेमारी सुबह 9 बजे से दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु समेत कई शहरों में चल रही है। इंकम टैक्स ने चीनी मोबाइल कंपनी Xiaomi और Oppo समेत कई अन्य कंपनियों से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों, निदेशकों और सीएफओ समेत अन्य अधिकारियों के खिलाफ छापेमारी की है।
सूत्रों के हवाले से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कई मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट, कॉरपोरेट ऑफिस और चीनी कंपनियों से जुड़े गोदामों पर विभाग ने छापेमारी की है। बहरहाल अभी इस छापेमारी में विभाग के हाथ क्या दस्तावेज या अन्य सामान लगे हैं इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

इससे पहले इसी साल अगस्त के महीने में चीनी कंपनी जेडटीएफ पर आईटी विभाग ने छापेमारी की थी। यह छापेमारी गुरुग्राम में हुई थी। विभाग ने कंपनी के भारत में प्रमुख से पूछताछ भी की थी। बता दें कि भारत में स्मार्टफोन बाजार करीब 2.5 लाख करोड़ रुपए का है। इसमें 70 फीसदी हिस्सेदारी चीनी कंपनियों के प्रोडक्ट का है। केंद्र सरकार ने संसद में बताया था कि देश में फिलहाल 92 चीनी कंपनियां रजिस्टर्ड हैं, जिनमें से 80 कंपनियां सक्रिय होकर कारोबार करती हैं।