देश के मुख्य न्यायाधीश एन वी रमण ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 का ओमिक्रॉन वैरिएंट एक साइलेंट किलर है और इससे उबरने में काफी समय लगता है। यह टिप्पणी सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) के अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह द्वारा शीर्ष अदालत से पूर्ण शारीरिक सुनवाई पर लौटने का आग्रह करने के बाद आई है।

आपसी विचार-विमर्श के दौरान देश के मुख्य न्यायाधीष एन वी रमण ने जब कहा कि आज कोरोना के 15,000 नए केस सामने आए हैं। जवाब में एससीबीए अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि यह ओमिक्रॉन बहुत हल्का है। हालांकि, सीजेआई आगे बोले कि पहली लहर के दौरान चार दिनों में ठीक हुआ था लेकिन तीसरी लहर में लंबा समय लग रहा है। यह एक साइलेंट किलर है।

सीजेआई ने आगे कहा कि मैं पहली लहर में पीड़ित था लेकिन चार दिनों में ठीक हो गया था, लेकिन अब इस लहर में 25 दिन हो गए हैं और मैं अभी भी ठीक नहीं हुआ हूं। विकास सिंह ने हंसी में जवाब दिया कि शायद ये आपके लिए अशुभ रहा है। लेकिन लोग ठीक भी हो रहे हैं। सीजेआई ने तब कहा “हम देखेंगे।”

गौरतलब है कि देश में पिछले 24 घंटे में 15,102 नए कोरोना केस आए और 278 संक्रमितों की जान चली गई। जबकि इससे एक दिन पहले कोरोना के 13,405 नए मामले आए थे और 235 लोगों की जान गई थी। अच्छी बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 31 हजार 377 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 16 हजार 553 एक्टिव केस कम हो गए।