मुंबई, 3 अप्रैल 2021

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार की सेहत में काफी सुधार है। ये जानकारी महाराष्ट्र राकांपा नेता नवाब मलिक ने दी। उन्‍होंने बताया कि शरद पवार को आज डॉक्टरों ने हेल्‍थ अपडेट देते हुए बताया कि उनकी तबीयत स्थिर है, उन्हें आज छुट्टी दे गई है। उन्हें 7 दिनों के लिए आराम की सलाह दी गई है और 15 दिनों के बाद अगर उनके सभी स्वास्थ्य पैरामीटर स्थिर रहते है तो उनके पित्ताशय की सर्जरी की जाएगी।

उन्‍होंने कहा एनसीपी प्रमुख शरद पवार घर पर हैं और डाक्‍टरों ने उन्‍हें आराम करने की सलाह दी है। मलिक ने बताया कि 80 वर्षीय शरद पवार का स्वास्थ पहले से काफी बेहतर है और वह घर पर स्वास्थ लाभ ले रहे हैं। पवार को शनिवार को अस्पताल से डिस्‍चार्ज कर दिया गया है। पित्ताशय में दिक्कत को लेकर पवार हाल में एक प्रक्रिया से गुजरे थे।

बता दें शरद पवार की मंगलवार देर रात मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में एंडोस्कोपी की हुई थी, उन्हें पेट में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत के बारे में अपडेट देते हुए एनसीपी नेता और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दी थी और कहा था फिलहाल चिंता की बात नहीं हैं, वो कुशल डॉक्टरों की निगरानी में हैं।

गौरतलब है कि शरद पवार की पित्त नली से एक पथरी को निकालने के लिए 30 मार्च को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में एक इमरजेंसी में एक एंडोस्कोपी की गई थी। तेज पेट दर्द के बाद जब शरद पवार को अस्‍पताल में भर्ती किया गया था तब डाक्‍टरों ने उन्‍हे एंडोस्कोपी कराने के लिए सजेस्‍ट किया था। अभी फिलहाल पचार को डिस्‍चार्ज कर दिया गया है अगर उनकी स‍ब ठीक रहा तो कुछ दिनों बाद उनके पित्‍तासय की सर्जरी की जाएगी।