rutte

नीदरलैंड। किसी देश का प्रधानमंत्री जहाँ से भी गुजरता है अपने पूरे लव-लश्कर के साथ गुजरता है. अब ज़रा सोच कर देखिये एक देश का प्रधानमंत्री अगर किसी राजा से मिलने साइकिल से पहुँच जाए और वो भी अकेले तो? नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्करुते की कुछ ऐसी ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिनमें वे रॉयल पैलेस के बाहर अपनी साइकिल का स्टैंड लगाते नज़र आ रहे हैं. यहां वे वे देश के राजा विलियम अलेक्जेंडर से मिलने के लिए आए हुए थे।

संयुक्त राष्ट्र में नीदरलैंड्स के स्थायी प्रतिनिधि केराल वैन ऊस्टरम ने नीदरलैंड्स के पीएम की यह तस्वीर ट्वीट की। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘यह नीदरलैंड है। नई सरकार के गठन को लेकर राजा से मिलने के बाद साइकिल =  से जाते हुए प्रधानमंत्री रुते।’

रुते लगातार 2010 से ही नीदरलैंड के राष्ट्रपति हैं। अब 26 अक्टूबर को वे तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं। पीएम के इस कदम को पर्यावरण की दिशा में बेहतर कदम बताया जा रहा है। दरअसल, पर्यावरण के क्षेत्र में काम कर रहे समूहों ने कहा है कि एम्सटरडम के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब है। यहां हवा में नाइट्रोजन ऑक्साइड की मात्रा बहुत ज्यादा है, जिसने यूरोपियन यूनियन के मानकों को पहले की पार कर लिया है। वर्ष 2015 के बाद से ही प्रदूषण के स्तर में खतरनाक बढ़ोतरी हुई है, जिससे स्थानीय लोग परेशान है।

मोदी  को भी भेंट की थी साइकिल

modi

दरअसल, पर्यावरण रक्षा में लगे कई समूहों ने जब कहा कि एम्सटर्डम के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब है। हवा में नाइट्रोजन ऑक्साइड की मात्रा बहुत ज्यादा है, जिसने यूरोपीय संघ के मानकों को पार कर लिया है। इसके बाद मार्क रट ने यह कदम उठाया। मालूम हो, रट ने इसी वर्ष जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके नीदरलैंड्स दौरे में साइकिल भेंट की थी।