नीति

मोदी सरकार महिलाओं के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है। मोदी सरकार हेल्‍थ कार्ड-बीमा नाम की योजना लाने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब डेढ़ दशक बाद बन रही नई राष्ट्रीय महिला नीति में सरकार ये नया प्रावधान करने जा रही है।

इस हेल्‍थ कार्ड के माध्‍यम से महिलाओं को एनीमिया, स्तन कैंसर, ओवरी कैंसर जैसी कई अन्य बीमारियों के लिए मुफ्त जांच की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी बीमारियों की शुरुआती जांच भी कराई जा सकेगी। साथ ही बीमारियों के इलाज के लिए बीमा दिए जाने की भी बात कही जा रही है।

अब सभी स्कूलों में लड़कियों को पढ़ाई के साथ आत्मरक्षा की ट्रेंनिंग भी देगी दिल्ली सरकार

खबरों की मानें तो आधार से हेल्‍थ कार्ड को लिंक किए जाने की योजना है। ऐसा करने से एक ही जगह पर महिलाओं से जुड़ी सभी जानकारियां और आंकड़ें एकत्रित किए जा सकेंगे। इसके तहत ही अब हेल्‍थ कार्ड लाए जाने का प्रावधान किया जा रहा है।

सरकार ने इस पर संज्ञान लेते हुए महिलाओं के सशक्तीकरण के मद्देनजर नई नीति बनाने के आदेश दिए। साल 2001 में राष्ट्रीय महिला सशक्तीकरण की नीति बनी थी।