उत्तर कोरिया

उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच लगातार सम्बंध बिगड़ते जा रहें हैं। उत्तर कोरिया लगातार परमाणु परीक्षण और मिसाइलों के परीक्षण करता आ रहा है। अमेरिका ने उत्तर कोरिया को परमाणु परीक्षण करने के लिए चेतावनी दी थी लेकिन उस चेतावनी के बावजूद लगार परीक्षण कर रहा है।

अब उत्तर कोरिया के राजनयिक किम इन रयोंग ने साफ तौर पर कहा कि उनका देश हर हफ्ते परमाणु परीक्षण करेगा और अगर अमेरिका ने उकसावे की कार्रवाई की, तो वह उस पर परमाणु हमला करने में तनिक भी संकोच नहीं करेगा। कोरियाई प्रायद्वीप में उपजे परमाणु युद्ध के हालात के लिए सीधे तौर पर अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया।उन्होंने कहा कि किसी भी वक्त विनाशकारी परमाणु युद्ध छिड़ सकता है।

किम इन रयोंग के बयान के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उत्तर कोरिया अपनी औकात में रहे। सोमवार को एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देखते जाओ आगे क्या होता है? इसके अलावा व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति रेत में लकीर नहीं खींचते हैं। उनका इशारा साफ था कि अमेरिका जल्द ही उत्तर कोरिया को सबक सिखाएगा।

इससे पहले उत्तर कोरिया ने एक बार फिर से बैलेस्टिक मिसाइल परीक्षण किया था। अमेरीकी सेना के एक कमांडर डेव बेनहम ने बताया कि हमें आज उत्तर कोरिया की ओर से मिसाइल परीक्षण करने का पता चला और मिसाइल दागे जाने के फौरन बाद ही यह फट गया था। ‘यह परीक्षण भारतीय समय के अनुसार आज सुबह 2:51 पर किया गया था।

आपको बता दें कि अमेरिकी और दक्षिण कोरियाई रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि 15 अप्रैल को सिंपो में करीब रीत 9:21 बजे मिसाइल छोड़ी गई थी। जो भारतीय समय के अनुसार आज सुबह 2:51 है। लेकिन खबर यह है कि इस मिसाईल को लॉन्च करते ही इसमें विस्फोट हो गया था। इस संबंध में फिलहाल अभी तक कोई और जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है।

आपको बतादें कि उत्तर कोरिया इससे पहले भी पांच परमाणु परीक्षण कर चुका है और कई मिसाइल छोड़ चुका है। उत्तर कोरिया ने इसी इलाके में इस महीने के आरंभ में चीन और अमरीका की शिखर बैठक से ठीक पहले एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था।