सीएसआईआर

वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) की ओर से डायबिटीज के इलाज के लिए कुछ ही महीने पहले उतारी गई आयुर्वेदिक दवा ‘बीजीआर- 34’ बेहद कामयाब साबित हो रही है। इसके उपयोग से एलोपैथिक इलाज पर मरीज की निर्भरता धीरे-धीरे कम होती जाती है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही यह सौ करोड़ का कारोबार करने वाली भारत में विकसित पहली दवा बन जाएगी।

सीएसआईआर के महानिदेशक गिरीश साहनी कहते हैं कि शुरू में इसे पहले से चल रही एलोपैथिक दवा के साथ लेना होता है। यह पहले से चल रहे इलाज को ज्यादा कारगर तो बनाती ही है, इसके साथ ही मधुमेह से लड़ने के लिए शरीर की अपनी क्षमता को भी विकसित करती है। इससे एलोपैथिक इलाज पर निर्भरता कम होती जाती है। इसलिए इसे डॉक्टर भी खूब लिख रहे हैं।

सीएसआईआर की दो प्रयोगशालाओं- राष्ट्रीय वनस्पति विज्ञान संस्थान (एनबीआरआई) और केंद्रीय औषधि एवं सगंध पौधा संस्थान (सीआईएमएपी) की ओर से विकसित की गई इस दवा में आयुर्वेद में बताई गई जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल किया गया है।

सीएसआईआर ने कुछ महीने पहले ही एमिल फार्मा के साथ मिलकर इसे बाजार में उतारा है। दुनिया भर में मधुमेह के सबसे ज्यादा मरीज भारत में ही हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार छह करोड़ वयस्कों को यह समस्या है और इनकी संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है।

सीएसआईआर का कहना है कि बाजार में उतारने से पहले इसके प्रभाव और सुरक्षा का वैज्ञानिक अध्ययन किया गया है। देश में तैयार की गई मधुमेह की यह आयुर्वेदिक दवा टाइप-2 डायबिटीज के मरीजों में बेहद प्रभावी पाई गई है।