Nubia M2 Lite

ZTE के Nubia ने आज यानी सोमवार को अपने नए स्मार्टफोन M2 Lite को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 13,999 रुपये रखी है। इस स्मार्टफोन को अमेजन से एक्सक्लूसिव तौर पर मंगलवार को दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकता है। ग्राहक इसे ब्लैक गोल्ड कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

आपको याद के तौर पर बता दें कि Nubia M2 Lite को पहली बार मार्च में चीन में लॉन्च किया गया था। ये Nubia UI 4.0 बेस्ड एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। जबकि चीन में लॉन्च किया गया वैरिएंट एंड्रायड 7.0 नूगट पर चलता है। इसमें 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ 5.5-इंच HD (720×1280 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4GB के साथ ऑक्टा कोर MediaTek Helio P10 (MT6750) SoC प्रोसेसर दिया गया है।

कैमरे के सेक्शन की बात करें, तो इस स्मार्टफोन में Neovision 6.5 दिया गया है। जो कंपनी के दावे के अनुसार कैमरे को ‘स्ट्रांग मल्टिफंक्शनल’ बनाता है। इसके रियर में f/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 5P लेंस, f/2.0 अपर्चर और 79.8 डिग्री वाइड एंगल के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Nubia M2 Lite में 32GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन की कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें, तो इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth 4.0 और USB OTG का सपोर्ट मौजूद है। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3000mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है।