Plus

चीनी कंपनी OnePlus कंपनी जल्द ही अपने नए फोन 3T का अपग्रेडेड वर्जन लाने की तैयारी कर रही है। हाल ही में कंपनी ने OnePlus 3T लॉन्च किया था। इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा।

चाइनीज पब्लिकेशन PCPop की नई रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम दी जा सकती है। साथ ही यह फोन क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 540 जीपीयू दिया जा सकता है।

इसका फ्रंट डिस्प्ले फुल एचडी की जगह क्वाड-एचडी से लैस होने की संभावना है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1440×2560 हो सकता है। iPhone 7 और LG G6 की तरह यह फोन ड्यूल कैमरा के साथ पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि OnePlus 5 इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 500 डॉलर यानि करीब 32,000 रुपये हो सकती है।

आपको बता दें कि चीन में 4 को unlucky माना जाता है. इसलिए कंपनी ने 8GB रैम के साथ OnePlus 5 लाने की तैयारी की है, इससे पहले भी इस स्मार्टफोन को A5000 मॉडल नंबर के साथ चीनी रेडियो रेग्यूलेटरी अथॉरिटी की वेबसाइट पर इसे देखा गया था।