अक्षय तृतीया

आज अक्षय तृतीय के इस पावन पर्व पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोल दिए गए हैं। खबरों के मुताबिक दोपहर 12:15 कपाट खोले गए हैं। अब अगले सप्‍ताह 3 मई को केदारनाथ और 6 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे।

गौरतलब है कि हर साल अक्षय तृतीया को ही धाम के कपाट खोले जाने की परंपरा है। कपाट दीपावली के दिन तक खुले रहते हैं। फिर इन्‍हें बंद कर दिया जाता है।

गंगोत्री धाम का महत्‍व
धार्मिक मान्‍यताओं के मुताबिक गंगोत्री धाम वही स्‍थान है, जहां धरती पर मां गंगा अवतरित हुई थीं। यहां पर मां गंगा का एक मंदिर भी है। यहां एक ऐसी चट्टान है जिसे शिवलिंग के रूप में पूजा जाता है। यह साल में हर महीने नहीं दिखाई देती। ठंड के आरंभ में जब गंगा में पानी का स्‍तर नीचे जाता है, केवल तभी इसके दर्शन होते हैं। इस जगह का भगवान राम से भी नाता है। पौराणिक कथाओं के मुताबिक भगवान राम के पूर्वज राजा भागीरथ ने यहीं पर भगवान शिव की तपस्या की थी।

दान करने से बढ़ेगी सुख-समृद्धि
अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने की परंपरा है। ऐसा माना जाता है कि अक्षय तृतीय के दिन सोना खरीदने से घर में सुख समृद्धि बढ़ती है और सोने की मात्रा घर में बढ़ती जाती है। मगर परंपरा को मानना अपनी जगह है, यदि आप सोना नहीं खरीदना चाहते हैं या आपका बजट नहीं है तो बिल्कुल परेशान न हों हमारे शास्त्र कहते हैं, अक्षय तृतीया के दिन दान अवश्य करें। दान करने से आपका आने वाला समय अच्छा होगा, जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होंगी और सुख-समृद्धि बढ़ेगी।