Oppo A71

Oppo ने अपने A सीरीज के एक और नए स्मार्टफोन Oppo A71 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत MYR 858 (लगभग 12,900 रुपये) रखी है। इस स्मार्टफोन को फिलहाल पाकिस्तान और मलेशिया में लॉन्च किया गया है और इसके ग्लोबल डेब्यू के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसे ब्लैक और गोल्ड कलर वैरिएंट में लॉन्च किया गया है।

डुअल सिम वाला (नैनो) Oppo A71 ColorOS 3.1 बेस्ड एंड्रायड 7.1 नूगट पर चलता है और इसमें 5.2 इंच HD (720×1280 पिक्सल) TFT डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 3GB रैम के साथ 1.5GHz ऑक्टा-कोर MediaTek MT6750 प्रोसेसर भी दिया गया है। इसका इंटरनल स्टोरेज 16GB का है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

यदि कैमरे के सेक्शन की बात की जाए तो इसके रियर में LED फ्लैश, PDAF और f/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, वहीं इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए f/2.4 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। अब इसके क्नेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात की जाए, तो Oppo A71 में 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth v4.0, 3.5mm ऑडियो जैक और Micro-USB (OTG के साथ) मौजूद है।

Oppo A71 में 3000mAh की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन का मेजरमेंट 148.1×73.8×7.6mm है और इसका वजन 137 ग्राम है। इसके लेफ्ट साइड में वॉल्यूम रॉकर बटन्स हैं और राइट साइड में सिम कार्ड स्लॉट के बहुत करीब पॉवर बटन है।