Orissa-Board-Exam-2017

उड़ीसा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSE) आज कक्षा 10वीं और मध्यमा एग्जाम 2017 के रिजल्ट जारी करने वाला है। उड़ीसा बोर्ड अपने रिजल्ट्स सुबह 11:30 बजे पर जारी करने वाला है।

इस परीक्षा में 6 लाख से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया था। पिछले साल यानी साल 2016 में 6 लाख के करीब छात्रों ने 10वीं परीक्षा दी थी, जिसमें 88 फीसदी छात्र पास हुए थे।

उड़ीसा बोर्ड द्वारा जारी किए जाने वाले रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट orissaresults.nic.in पर जारी किया जाएगा।

1.) उड़ीसा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट orissaresults.nic.in पर पहले जाएं।

2.) ‘HSC Class 10th Result 2017’ पर जाकर क्ल‍िक करें।

3.) वहां अपना नाम ओर रजिस्ट्रेशन नंबर आदि जैसी जानकारियों को डालें।

4.) आपका रिजल्ट स्क्रीन पर सामने होगा।

5.) अब आप नीचे दिए गए प्रिंट के ऑप्शन पर जाकर अपने रिजल्ट को प्रिंट कर सकते हैं।