देहरादून, 7 सितम्बर 2021

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी उत्तराखंड का प्रतिनिधिमंडल द्वारा सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी से मुलाकात की गई। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री कार्यालय से समय मिलने के बाद संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील भंडारी एवं प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मांग की गई कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारी ढांचे का पुनर्गठन करते हुए उत्तराखंड जन स्वास्थ्य सेवा संवर्ग का गठन किया जाए।

इसके अंतर्गत कर्मचारियों को नियमित कर्मियों की भर्ती 60 वर्ष की आयु तक सेवा में रहने का अधिकार मिले, नियमित कर्मचारियों की भांति अवकाश, ग्रेज्युटी व अन्य लाभ मिले। सभी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के प्रावधानों के तहत वेतनमान का निर्धारण किया जाए।

मुख्यमंत्री धामी द्वारा कर्मियों की मांगों पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए प्रकरण को त्वरित कार्यवाही हेतु सचिव स्वास्थ्य को भेजा गया। इस संबंध में सुनील भंडारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का रुख सकारात्मक रहा। आशा है कि NHM कर्मियों की इस एक सूत्रीय मांग पर सरकार उचित कार्यवाही करेगी।

प्रतिनिधिमंडल में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील भंडारी सहित प्रदेश मीडिया प्रभारी पूजन नेगी, देहरादून जिलाध्यक्ष अनूप चौहान, हरिद्वार जिला सचिव डॉ रामिन्दर कालरा शामिल रहे।