OYO

क्या आप अपने खाली पड़े फ्लैट को लेकर चिंतित हैं? अब आपकी चिंता जल्द ही खत्म हो सकती है। अब ओयो आपकी मदद कर सकता है। ओयो आसपास के होटल के बाद देशभर में खाली पड़ी प्रॉपर्टी को भी यूज में लाने की तैयारी कर रहा है। इसमें आवासीय अपार्ट्समेंट्स भी शामिल हैं।

एक न्यूज पोर्टल में छपी खबर के अनुसार सॉफ्टबैंक की फंडिंग वाले होटल स्टार्टअप ओयो ने घर मालिकों से बात की है और वह उनके घर को ‘मिनी होटल रूम्स’ में बदलने में उनकी मदद करेगा, जिसे मेहमानों के लिए किराए पर दिया जा सके।

ओयो के फाउंडर और सीईओ रितेश अग्रवाल ने बताया है कि, ‘आप इसे अनलॉकिंग सप्लाई कह सकते हैं। उन्होंने कहा है कि, ‘हमारे इस नए वेंचर में कोई केयरटेकर नहीं होगा।’ ओयो की तरफ से एक हेल्पर गेस्ट को चेक-इन कराया जाएगा और वह बाकी सभी सहायता के लिए भी उपलब्ध होगा। आपको बता दें कि कंपनी ने गोवा में इसकी तैयारी शुरू कर दी है और जल्द ही पूरे देश में इसे लाया जाएगा।’

होटल की तरह होगी सुविधा-
उन्होंने कहा है कि इन सभी घरों में वाई-फाई कनेक्शन होगा, एसी कमरे होंगे, फ्लैट स्क्रीन टीवी होगी, किचन पहले से ही सामान से भरी होगी और मनोरंजन के लिए गेम्स भी होंगे। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि इन घरों में आपको होटल की तरह नाश्ता नहीं मिलेगा क्योंकि सामान से भरी हुई किचन दी जाएगी।

मेंटेनेंस भी संभालेगा ओयो-
कोल्हापुर के बिजनसमैन अमर सिंह धमाने और उत्तम फराके ने गोवा की अपनी प्रॉपर्टीज ओयो को दी है। उन्होंने बताया है कि ओयो टीम ने फ्लैट का इंटीरियर बेहतर करने के लिए चार्ज ले लिया है। मेंटेनेंस भी ओयो ही संभालेगा।

ऐसा नहीं है कि ओयो ने पहली बार ही नए बिजनेस के बारे में सोचा है। इससे पहले भी 2015 में कंपनी ने स्टूडियो अपार्टमेंट्स को स्टूडेंट्स और जॉब क्लास के लिए शुरू किया था। हालांकि वह बहुत ज्यादा सफल नहीं रहा था।