padamvati trailor

मुंबई : संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित और रणबीर सिंह,दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर जैसे बड़े सितारों से सजी फिल्म ‘पद्मावती’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है.शानदार ट्रेलर को देखकर बखूबी अंदाजा लगाया जा सकता है कि संजय लीला भंसाली की ये फिल्म कितनी भव्य साबित होगी.

पद्मावती के किरदार में जहाँ दीपिका बिलकुल एक महारानी के किरदार में ढल गयी हैं तो दूसरी तरफ इस फिल्म में पहली बार नेगेटिव रोल में नजर आ रहे रणबीर सिंह का अवतार उनका अब तक का सबसे बेमिसाल किरदार लग रहा है.ट्रेलर में जिस तरह से रणबीर नें बिना कुछ बोले अपनी बॉडी लैंग्वेज से ही ये बता दिया है कि इस फिल्म के बाद वो इंडस्ट्री में अपनी एक अलग छाप छोड़ देंगे.

खिलजी की दीवानगी की हैवानियत

ट्रेलर की शुरुआत पद्मावती के पधारने से शुरू होती है, जैसे-जैसे पद्मावती के किरदार के प्रति रोचकता बढती है ठीक उसी समय अलाउदीन खिलजी के किरदार में रणबीर सिंह एक ऐसी शानदार एंट्री मारते हैं कि ट्रेलर के अंत तक दर्शक उन्हें आँख झपकाये हुए देख सकते हैं.ट्रेलर में जिस तरह से खिलजी(रणबीर) की पद्मावती(दीपिका)के प्रति दीवानगी दिखाई देती है और उसके बाद उनको पाने के लिए खिलजी किस कदर हैवानियत की हदें पार करता है उसे देखकर अंदाजा हो जायगा कि संजय-रणबीर-दीपिका की ये तिकड़ी इंडस्ट्री में इस बार इतिहास रचने के इरादे से आई है.

 राजपुताना डायलॉग्स हैं दमदार  

राजा रतन सिंह के किरदार में शाहिद कपूर एक सभ्य और शालीन राजपूत राजा के किरदार में नजर आ रहे हैं.ट्रेलर में कहने को तो सिर्फ दो ही डायलॉग्स हैं मगर ये दो ही किसी फिल्म पर भारी पड़ सकते हैं. राजा रतन सिंह के किरदार में जब शाहिद कपूर ये डायलॉग बोलते हैं कि ”जिसका सर कटे फिर भी धड़ दुश्मन से लड़ता रहे वो राजपूत.”  दर्शको में रोमांच भर देता है .उसके ठीक बाद पद्मावती के किरदार में दीपिका नें भी राजपुताना रूप दिखाते हुए बोला कि ”’राजपूती कंगन में उतनी ही ताकत है जितनी राजपूतानी तलवार में.” ये दोनों ही संवाद फिल्म में किरदारों के तेवर को साफ़ दर्शाता है .

पद्मावती के जौहर की है कहानी 

आपको बता दें कि संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म में इतिहास के उस पन्ने को दिखाया जाएगा कि पद्मावती चितौड़गढ़ के राजा रत्नसिंह की पत्नी थीं. वो बहुत खूबसूरत थीं. दिल्ली का सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी उनको लेकर आशक्त गया था. उन्हें पाने के लिए उसने चितौड़गढ़ पर हमला कर दिया था.

भारी लड़ाई के बाद दुश्मन के चंगुल में जाता देख पद्मावती ने 16 हजार राजपूत औरतों के साथ आग में कूदकर जान दे दी थी .