adnaan

एक्ट्रेस श्रीदेवी की दुबई में 24 फरवरी को मौत हुई थी. बाथटब में डूबना उनकी मौत की वजह बताई गई. दुबई की कानूनी प्रक्रिया के चलते एक्ट्रेस का पार्थिव शरीर 3 दिन बाद मुंबई लाया गया. उनके परिवार का हर सदस्य और दुबई में भारतीय एंबेसी की यही कोशिश थी कि उनका पार्थिव शरीर जल्द से जल्द भारत लाया जा सके. खबर है कि दुख की इस घड़ी में श्रीदेवी की फिल्म मॉम के को-स्टार अदनान सिद्दीकी ने बोनी कपूर की काफी मदद की.adnaan1बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे ही श्रीदेवी की मौत की खबर आई, वह तुरंत ही होटल पहुंचे. उस दौरान अदनान दुबई में ही मौजूद थे. वे भी श्रीदेवी के भांजे मोहित मारवाह की शादी में शामिल हुए थे.boney8अदनान की दुबई में अच्छी-खासी जान-पहचान है. दुबई उनके लिए दूसरे घर की तरह है. श्रीदेवी से जुड़े मामले में अदनान सिद्दीकी के पहचान वालों ने काफी मदद की. वह दुबई में जितने लोगों को जानते थे, सभी से उन्होंने मदद मांगी. श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को भारत लाने की प्रक्रिया में अदनान का अहम रोल रहा.boney7बता दें, अदनान के श्रीदेवी और उनके पति दोनों से अच्छे संबंध रहे हैं. एक्ट्रेस के निधन के बाद अदनान बोनी कपूर से मिले थे. उन्होंने बोनी का दुख बयां करते हुए कहा था कि वे श्रीदेवी के जाने के बाद बच्चों की तरह रो रहे थे.

boney10अदनान ने एक इंटरव्यू में कहा था, मैं 4 दिन पहले बोनी कपूर के भांजे की शादी में था. श्रीदेवी फंक्शन में बहुत खूबसूरत लग रही थीं. मुझे यकीन ही नहीं हो रहा कि अब वे हमारे बीच नहीं हैं.boney9फिल्म मॉम में दो पाकिस्तानी कलाकार थे. सजल अली फिरदौस और अदनान सिद्दीकी. सजल ने श्रीदेवी की सौतेली बेटी का रोल निभाया था. फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी. दोनों के बीच मां-बेटी का रिश्ता बन गया था. फिल्म के प्रमोशन के दौरान पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने का मामला उठा था. इसलिए सजल और अदनान प्रमोशन का हिस्सा नहीं बन पाए थे.boney11श्रीदेवी एक इंटरव्यू में सजल को याद करते हुए रोती दिखी थीं. श्रीदेवी की शख्सियत ही ऐसी थी कि हर कोई उनके व्यक्तित्व का फैन हो जाता था. पाकिस्तानी कलाकार ही नहीं, बल्कि दूसरी फिल्म इंडस्ट्रीज में भी श्रीदेवी के कई प्रशंसक थे और हमेशा रहेंगे.