imran khan

भारत ने पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी के चौथे मैच में 124 रनों से हरा दिया। 289 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 33.4 ओवर में 164 रन ही बना सकी । चोट लगने के कारण प्खिकिस्तान का दसवाँ बैट्समैन खेलने ही नहीं आया। जिसके बाद भारत ने ये मैच जीत लिया। भारत की ओर उमेश यादव ने 3/30 विकेट तो रवींद्र जडेजा ने 2/43 और हार्दिक पंड्या ने भी 2/43 विकेट लिए। भुवनेश्वर को 1/23 विकेट मिला। रविवार को एजबैस्टन में हुए ग्रुप बी के मुकाबले में भारत ने 48 ओवरों में 3 विकेटों खोकर शानदार 319 रन बनाए थे। बाद में डकवर्थ लुइस नियम के अनुसार पाकिस्तान को 41 ओवर में 289 रन का लक्ष्य मिला।

सरफराज अहमद और उनकी टीम के इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर इमरान खान ने हार को कष्टदायक बताया। इमरान खान ने अपने ट्वीट के जरिए पाकिस्तानी बोर्ड पर भी सवाल उठाए।

चैंपियंस ट्रॉफी के इस मैच में हार के बाद पाकिस्तानी मीडिया ने टीम की खुलकर तो आलोचना नहीं की, लेकिन हार में लापरवाही को कारण बताया। पाकिस्तान टुडे ने शीर्षक दिया ‘भारतीय बल्लेबाजों ने दुनिया की बेहतरीन गेंदबाजी अटैक को पछाड़ दिया।’