Kulbhushan Jadhav, Terrorism, Breakdown, Sentence of Death

भारत के पूर्व नौसैनिक कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान सैन्य कोर्ट द्वारा फांसी की सजा सुनाने के पीछे बड़ा राज सामने आ आया है। पाकिस्तान डिफेंस ने एक ट्वीट कर बताया की भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ ने नेपाल से पाकिस्तान के पूर्व आर्मी ऑफिसर मोहम्मद हबीब जहीर को गिरफ्तार किया है।

पाक के रिपोर्ट के मुताबिक जाधव को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने 3 मार्च 2016 को बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया था। वहीँ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान की जिस खुफिया टीम ने कुलभूषण जाधव को पकड़ा था उसमें हबीब भी शामिल था। जाधव पर RAW का एजेंट बताते हुए पाकिस्तान की जासूसी करने का आरोप लगा हुआ है। हबीब साल 2014 में पाकिस्तानी सेना से रिटायर हुआ था। बाद में वो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम करने लगा।

पाकिस्तान डिफेंस ने ट्वीट में कहा है कि हबीब लापता नहीं बल्कि भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के कब्जे में हैं।

भारत ने कुलभूषण को बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान ने जाधव पर जितने भी आरोप लगाए हैं वो बेबुनियाद है। जाधव रॉ का एजेंट कैसे हो सकता है, उसके पास तो वैलिड वीजा है। पाकिस्तानी सैन्य कोर्ट ने बदले की भावना से जाधव को फांसी की सजा सुनाई है।