Asifa Rape Case, Asifa Murder Case, Rasana Gaon, Jammu Kashmir, CBI Probe

जम्मू: आसिफा रेप और मर्डर केस मामले में अब एक और नया पहलू सामने आया है। रसाना गांव के लोगों ने क्राइम ब्रांच पर उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। सिर्फ यही नहीं बल्कि लोग गांव छोडक़र कूटा स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंच गए हैं। इनमें ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं। लोगों का आरोप है कि क्राइम ब्रांच इस मामले में गांव के नाबालिग लड़कों को उठा रही है और पूछताछ के बहाने उन्हें टार्चर कर रही है।

स्थानीय महिलाओं ने कहा कि आसिफा केस में अब पुलिस गांववासियों को तंग कर रही है। गांव के लड़कों को पुलिस उठाकर ले जाती है और फिर उन्हें मारती है। एक महिला ने कहा कि उसके बेटे को चार दिन से पुलिस पूछताछ के लिए बुला रही है और उसे बुरी तरह से पीट रही है। रसाना गांव हीरानगर तहसील के तहत आता है।

आसिफा रेप और हत्या

आठ वर्षीय की आसिफा बानो का शव 17 जनवरी को रसाना गांव के जंगल में मिला था। बच्ची के साथ रेप करके उसकी हत्या की गई थी। बच्ची 10 जनवरी से लापता थी। इस मामले में पुलिस पर भी कई तरह के सवाल उठ चुके हैं। पुलिस ने इस मामले में सबसे पहले गांव के एक नाबालिग को पकड़ा था और दावा किया था कि उसी ने रेप के बाद आसिफा की हत्या की। मामले में आगे की जांच सीबीआई ने की तो पुलिस के एक एसपीओ दीपक खजूरिया को हिरासत में लिया गया। क्राइम ब्रांच का दावा है कि दीपक ने ही बकरवालों के दिल में खौफ पैदा करने के लिए आसिफा को अगवाह किया था और फिर लगातार उसके साथ रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी।