Sachin Tendulkar, Sara Tendulkar, Kipnapping Threats, Mumbai News

पूर्व इंडियन क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर की बेटी सारा को एक शख्स ने शादी करने की धमकी दी है। हालांकि, वो शख्स अब गिरफ्तार हो चुका है। 20 साल की सारा यूं तो लाइमलाइट से दूर रहती हैं, लेकिन स्टार किड होने के कारण उनकी जबरदस्त पॉपुलैरिटी और फैन फॉलोइंग है। जब भी किसी इवेंट में वो नजर आ जाएं तो चर्चा में आ जाती हैं। कुछ दिनों पहले वो विराट कोहली के मुंबई रिसेप्शन में पेरेंट्स के साथ दिखी थीं। ग्लैमरस होने के साथ ही ऐसे कई और कारण हैं जिसके चलते सारा अक्सर सुर्खियों में रहती हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से होती है तुलना…

Sachin Tendulkar, Sara Tendulkar, Kipnapping Threats, Mumbai News

– सारा तेंडुलकर मोस्ट पॉपुलर क्रिकेटर किड हैं। अक्सर उनकी तुलना श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्टसे होती है। श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी भी सारा की उम्र की हैं। वो अब बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं।

– कुछ साल पहले सारा के भी बॉलीवुड में आने की खबर आई थी। कहा गया था कि जल्द ही वो एक फिल्म साइन करने वाली हैं, जिसमें उनके हीरो शाहिद कपूर होंगे। हालांकि, पापा सचिन ने तुरंत ही इन खबरों का खंडन कर इसे अफवाह बताया था।

Sachin Tendulkar, Sara Tendulkar, Kipnapping Threats, Mumbai News

इवेंट्स: स्क्रीनिंग और पार्टीज में आती हैं नजर
– 2011 में आई बॉलीवुड फिल्म ‘डेल्ही बेली’ की स्क्रीनिंग में सारा मां अंजलि तेंडुलकर के साथ नजर आई थीं। इस फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए आमिर खान ने खासतौर पर सारा को इनवाइट किया था।
– सारा अंबानी परिवार की पार्टीज में अक्सर नजर आती रहती हैं। सारा सचिन के साथ उनकी ऑटोबायोग्राफी के लॉन्चिंग इवेंट में दिखी थीं।
इससे पहले वो सचिन के क्रिकेट से रिटायरमेंट पर हुई फेयरवेल और 2010 में आईपीएल जीतने के बाद भी मैदान पर नजर आई थीं।

– मई, 2017 में सचिन की फिल्म रिलीज के मौके पर भी सारा के ग्लैमरस लुक की फोटोज खूब वायरल हुई थीं।

बेटी है सचिन की प्रेरणा

Sachin Tendulkar, Sara Tendulkar, Kipnapping Threats, Mumbai News
– छोटी उम्र से ही सारा अपने पिता को अच्छे काम करने के लिए प्रेरित करती रही हैं। खुद से पहले दूसरों के बारे में सोचने वाली सारा ने ही सचिन को चैरिटी में दान देने की सीख दी थी। इस बात का खुलासा खुद सचिन ने एक इंटरव्यू में किया था। वह अक्सर इवेंट्स में बेटी की तारीफ करने से नहीं चूकते हैं।
– वह सारा को खुद के लिए प्रेरणा बताते हैं। सारा ने ये गुण अपनी नानी एनाबेल मेहता से सीखा है, जो सालों से एक एनजीओ (अपनालय) के जरिए समाज सेवा कर रही हैं।