Petrol-Diesel Price, Central Excise Duty, Road SES

कुछ दिनों पहले ही उत्तर प्रदेश में पेट्रोल पम्प पर चिप के जरिए पेट्रोल की हाईटेक चोरी का खुलासा हुआ था। इस हाईटेक पेट्रोल चोरी में कई नाम सामने आये थे और गिरफ्तारी भी हुई थी।

अब पुलिस ने बुधवार 12 जुलाई को कर्नाटक के हुबली से इस हाईटेक चोरी के मास्टरमाइंड प्रकाश नुलकर को गिरफ्तार किया है। प्रकाश नुलकर ही सारे पेट्रोल पम्प पर इस चिप का सप्लायर था। पेट्रोल चुराने वाली इस चिप की खास बात ये थी कि इसके जरिए बिना ग्राहक को कोई शक हुए करीब 1 लीटर से 50 ML पेट्रोल चुरा लिया जाता था।

इस हाईटेक पेट्रोल चोरी का भांडाफोड़ होने के बाद पुलिस ने इस प्लान के मास्टरमाइंड प्रकाश नुलकर की तलाश में ठाणे में छापा मारा क्योंकि वह यहीं का निवासी था, मगर तब तक वो रफ्फूचक्कर हो चुका था। प्रकाश नुलकर पिछले 2-3 महीनों से गायब था, जिसे पुलिस प्रशासन ने अब कर्नाटक से गिरफ्तार कर लिया गया है।