अल्मोड़ा, 5 सितम्बर 2021

शिक्षक का काम सिर्फ अपने स्कूल के बच्चों को बेहतर शिक्षा देना ही नहीं होता, बल्कि समाज में एक नागरिक का कर्तव्य क्या हो, यह बताना भी होता है. कुछ ऐसा ही काम कर रहे हैं अल्मोड़ा में कंटरमैन के नाम से जाने-पहचाने जाने वाले जमुना प्रसाद तिवारी. इस शिक्षक दिवस के मौके पर आइए जानते हैं ऐसे अनोखे शिक्षक और उनके काम के बारे में. द्वाराहाट के राजकीय इंटर कालेज बटुलिया के शिक्षक जमुना प्रसाद तिवारी कंटेनर को डस्टबिन बनाकर क्षेत्र में निशुल्क बांटते हैं. स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने वाले तिवारी को कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं.

शिक्षक जमुना प्रसाद तिवारी द्वाराहाट क्षेत्र के राजकीय इंटर कालेज बटुलिया में जीव विज्ञान प्रवक्ता पद पर तैनात हैं. वे पिछले 5 साल से कॉलेज से बचे खाली समय में खाली कनटेनरों से डस्टबिन बनाकर सार्वजनिक स्थानों और बाजारों में निशुल्क बांटते हैं, ताकि जगह-जगह कूड़ा न फैले. इसलिए लोग उन्हें कंटरमैन कहने लगे हैं. इस काम के लिए उन्हें 2016 में राज्यपाल पुरस्कार और 2017 में शैलेश मटियानी पुरस्कार मिल चुका है.

सामाजिक कार्यकर्ता संजय का कहना है कि ऐसे शिक्षक की प्रेरणा से राजकीय इंटर कालेज बटुलिया के छात भी कई प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय स्तर तक शिरकत कर चुके हैं. स्वच्छता की मुहिम में क्षेत्र के कई ग्राम प्रधानों को भी जोड़ा गया है, ताकि गांवों और सार्वजनिक स्थानों पर साफ रखा जा सके.

शिक्षक जमुना प्रसाद तिवारी ने स्कूल के बच्चों की पढ़ाई के साथ पर्यावरण स्वच्छता का भी बीड़ा उठाया है. वे क्षेत्र के दर्जनों गांवों को स्वच्छता की मुहिम से जोड़ चुके हैं. शिक्षक दिवस पर जमुना प्रसाद तिवारी को न्यूज 18 की तरफ से पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के इस अनोखे अभियान के लिए बधाई.