PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 22 सितम्बर से उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं, अपने दौरे के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुँच चुके हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी का विशेष विमान बाबतपुर हवाई अड्डे पहुंचा। जहाँ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत राज्यपाल राम नाईक और सीएम योगी ने किया।

17 योजनाओं का किया लोकार्पण-
पीएम मोदी ने वाराणसी में आज 17 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। वहीँ 6 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने 595 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया। पीएम मोदी ने महामना एक्सप्रेस को फ्लैग ऑफ किया। महामना एक्सप्रेस वाराणसी से वड़ोदरा तक चलेगी। ये तीसरी महामना एक्सप्रेस वाराणसी को मिली है। इसके बाद पीएम मोदी ने संबोधन शुरू किया। उन्होंने काशी के लोगों का आभार व्यक्त किया।

पीएम ने जताया काशी के लोगों का आभार-
उन्होंने कहा कि वो जिस परियोजना का शिलान्यास करते हैं, लोकार्पण भी वही करते हैं। हर समस्या का समाधान सिर्फ विकास में ही है। हमारी सभी योजनाएं समाज के हर तबके के सशक्तिकरण को ध्यान में रखकर तैयार की गई हैं। हमारी कोशिश है गरीब से गरीब लोगों के जीवन में बदलाव हो, उनका सशक्तिकरण हो, हम ऐसे विकास पर ध्यान दे रहे हैं। हर समस्या का समाधान सिर्फ विकास में है। आज बुनकरों और शिल्पकारों के लिए स्वर्णिम अवसर, उन्हें अपना सामर्थ्य दिखाने का अवसर मिल रहा है।

वाराणसी और बड़ोदरा के बीच दूरी ख़त्म की-
जल मार्ग के माध्यम से विकास हो, वाटर एम्बुलेंस इसी दिशा में हमारा प्रयास है। कोई भी गरीब अपने बच्‍चों को विरासत में गरीबी नहीं देना चाहता है।वाराणसी के बच्चों को अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा। एक हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं को समर्पित किया है। आज वाराणसी से वडोदरा महामना एक्सप्रेस के द्वारा जुड़ गए हैं। मुझे विश्वास है कि हस्तकला संकुल के जरिए काशी के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, यहां का आर्थिक विकास भी होगा।