अब से कुछ देर बाद देश में जीएसटी लागू हो जाएगा। 17 सालों से ‘एक देश और एक टैक्स’ को लेकर जो कोशिशें की जा रही थी और वो अब भारतीय अर्थव्यवस्था के ऐतिहासिक पन्नों में दर्ज होने जा रहा है। साल 2014 में एनडीए की सरकार बनते ही पीएम मोदी ने GST को लेकर अपना इरादा साफ कर दिया था।

GST को लेकर विशेष सत्र में शामिल होने के लिए पीएम मोदी संसद भवन पहुंच चुके हैं। और वो 11:15 बजे देश को संबोधित करेंगे। जिसमें वो GST को लेकर देशवासियों को बताएंगे।

जीएसटी लॉन्च होने के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद में कहा- “राष्ट्र के निर्माण में कुछ ऐसे पल आते हैं। कुछ देर बाद देश एक नई व्यवस्था की ओर चल पड़ेगा। सवा सौ करोड़ देशवासी, इस ऐतिहासिक घटना के साक्षी हैं। जीएसटी की प्रक्रिया सिर्फ अर्थव्यवस्था के दायरे तक है ऐसे मैं नहीं मानता।”

“पिछले कई सालों से अलग-अलग टीमों के द्वारा जो प्रक्रियाएं चली हैं, वो एक प्रकार से भारत के लोकतंत्र की। भारत के संघीय ढांचे की, को-ऑपरेटिव फेडरेलिज्म के मिसाल के तौर पर आया है। इस पवित्र अवसर पर आप सब अपना बहुमूल्य समय निकाल के आए हैं। दिल से आपका स्वागत है। आपका आभार व्यक्त करता हूं।”