पीएम मोदी

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश का चुनाव पीएम मोदी का चेहरा आगे रख कर लड़ा था, मगर योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी खुद एक बड़ा चेहरा बनकर उभरे हैं। अब खबर है कि पीएम मोदी फिर भी यूपी सरकार पर अपनी कड़ी नज़र रख रहे हैं। केंद्र सरकार यूपी सचिवालय में अपने नौ बड़े अफसर भेजने की तैयारी में है, जो योगी सरकार के कामकाज पर पैनी नज़र रखेंगे।

अंग्रेजी अखबार की खबर के अनुसार, इन नौ अफसरों का चुनाव खुद प्रधानमंत्री कार्यालय कर रहा है। इन नौ अफसरों को यूपी भेजने के लिए प्रस्ताव कार्मिक मंत्रालय में भेजा जा चुका है। हालांकि अभी भी इस पर माथापच्ची चल रही है और सहमति बनाने की कोशिश की जा रही है।

यूपी कैडर से ही हैं अफसर
नौ अफसरों में से अधिकतर अफसर यूपी कैडर से ही हैं, यानि उन्हें उत्तर प्रदेश के कामकाज की जानकारी होगी। इन अफसरों को विभिन्न विभागों का सचिव या प्रमुख सचिव का पद दिया जा सकता है, जिससे उनकी काम पर पकड़ रहे।

पीएम मोदी को सौंपी थी रिपोर्ट
हाल ही में जब योगी आदित्यनाथ दिल्ली गये थे, तो उन्होंने पीएम मोदी से भी मुलाकात की थी। बताया गया था कि योगी ने पीएम मोदी को अपने कामकाज की पूरी रिपोर्ट सौंपी थी।

लगातार हुए हैं बदलाव
आपको बता दें कि योगी सरकार सरकार बनने के बाद से ही कहते आएं हैं कि वह उन लोगों के साथ काम करना चाहते हैं, जो 18-20 घंटे काम कर सकें। अभी तक योगी सरकार तीन बड़े प्रशासनिक फेरबदल कर चुकी है। जिनमें आईएएस अफसर, डीएम जैसे बड़े बदलाव शामिल हैं। तो वहीं सुलखान सिंह को जावीद अहमद की जगह उत्तर प्रदेश का नया डीजीपी बनाया जा चुका है।