नई दिल्ली : आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जा रहे हैं। कच्छ में आयोजित होने वाले दो कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। आज कच्छ के कांडला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके बाद भचाउ में नर्मदा जल पंपिंग स्टेशन को अनावरण करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को गांधीनगर में महात्मा मंदिर में अफ्रीकन डेवलेपमेंट बैंक (एएफडीबी) की वार्षिक बैठक का उद्घाटन करेंगे
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे के विरोध में रविवार को पाटीदार आंदोलन के प्रमुख हार्दिक पटेल ने आज अपने 50 सहयोगियों के साथ मिलकर बोटाद में मुंडन करवा लिया है। हार्दिक पटेल ने सरकार का विरोध करने के लिए यह नया रास्ता अपनाया है। आप को बता दे हार्दिक पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुजरात यात्रा के ठीक एक दिन पहले मुंडन करवाकर विरोध जताया है.

 नरेंद्र मोदी

गुजरात में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले है। पाटीदार आंदोलन समिति ने भी अपना विरोध तेज कर दिया है। पाटीदार सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुजरात यात्रा का विरोध कर रहे है।
हार्दिक पटेल ने इस विरोध प्रदर्शन का पहले ही ऐलान कर दिया था। वह आने वाले दिनों में कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन करेंगे वह गांव-गांव घूमकर पाटीदार युवाओं की फौज भी तैयार करेंगे। हार्दिक पटेल ने कहा था कि बीजेपी सरकार ने पाटीदारों के साथ न्याय नहीं किया है।