Port Elizabeth Test,South Africa Vs Australia,Australia On Back foot,

पोर्ट एलिजाबेथ। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी में अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को आस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया। आस्ट्रेलिया तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 180 रन बना पाई है। मेहमान टीम की बढ़त अभी महज 41 रनों की हुई है। मिशेल मार्श (39) और टिम पेन (5) नाबाद हैं।

दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 382 रनों पर समाप्त होने के बाद अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी आस्ट्रेलिया ने अपना पहला विकेट डेविड वॉर्नर (13) के रूप में गंवाया। उन्हें कगीसो रबाडा ने बोल्ड किया। इसके बाद, कैमरून बैंक्रॉफ्ट (24) और ख्वाजा ने 35 रनों की साझेदारी कर टीम को 62 के स्कोर तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर बैंक्रॉफ्ट भी लुंगी नगीदी की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए।

दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज ने आस्ट्रेलिया टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ (11) को विकेट के पीछे खड़े क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच आउट करा तीसरा विकेट भी गिरा दिया। 86 के कुल योग पर रबाडा ने शॉन मार्श (1) को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। वह भी क्विंटन के हाथों लपके गए। आस्ट्रेलिया को बुरी दशा से ख्वाजा और मार्श ने निकालने की कोशिश की और अच्छी साझेदारी की।

ऐसा प्रतीत हो रहा था कि ख्वाजा नाबाद पवेलियन लौटेंगे लेकिन 75 के निजी स्कोर पर उन्हें रबाडा ने आउट करके आस्ट्रेलिया को दिन का खेल समाप्त होने से पहले पांचवा झटका दिया। तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका के लिए रबाडा ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, वहीं महाराज और नगीदी को एक-एक सफलता मिली।

इससे पहले, दूसरे दिन के स्कोर सात विकेट पर 263 रनों से आगे खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने अब्राहम डिविलियर्स (नाबाद 126) की शानदार शतकीय पारी के दम पर तीसरे दिन अपने खाते में 119 रन जोड़े। वर्नोन फिलेंडर ने 36 और केशव महाराज ने 30 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया। डिविलियर्स ने फिलेंडर के साथ आठवें विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की, वहीं केशव के साथ नौवें विकेट के लिए 58 रन जोड़े। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में आस्ट्रेलिया पर 139 रन की बेहद महत्वपूर्ण बढ़त ली।

पैट कमिंस ने फिलेंडर को और जोश हेजलवुड ने केशव को पवेलियन का रास्ता दिखाया। लुंगी नगीदी को स्मिथ ने रन आउट किया। इस पारी में आस्ट्रेलिया के लिए कमिंस ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, वहीं मिशेल और हेजलवुड को दो-दो सफलता मिली। नाथन लॉयन ने एक विकेट लिया।