राष्ट्रपति

राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर आज शाम विपक्ष की अहम बैठक होने वाली है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 17 दलों के नेताओं को फोन कर इस बैठक में शामिल होने का आग्रह किया है। सोनिया गांधी से उनके आवास पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार की मुलाकात के बाद ये अटकलें लगाई जा रही है कि उन्हें विपक्ष का साझा उम्मीदवार बनाया जा सकता है।

राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद की जीत अब पक्की मानी जा रही है। मंगलवार को शिवसेना के समर्थन के बाद बुधवार को जेडीयू ने भी कोविंद को अपना समर्थन दे दिया है। जेडीयू की घोषणा के बाद बीजेपी की राह और आसान हो गई है।

जदयू की ताजा घोषणा से कांग्रेस और गैर-राजग दलों के वरिष्ठ नेताओं के बीच चर्चा का यही मुख्य मुद्दा रहा है कि विपक्षी एकजुटता कैसे बरकरार रखी जाए। कांग्रेस को उम्मीद है कि बृहस्पतिवार की बैठक में वे सभी पार्टियां मौजूद रहेंगी, जो 26 मई के भोज में शरीक हुई थी।

नीतीश कुमार के रुख को लेफ्ट ने विपक्षी एकता के लिए झटका बताया। बुधवार को कोविंद का समर्थन करने का फैसला कर जेडीयू ने विपक्ष को एकजुट करने की कवायद को बड़ा झटका दे दिया। दिल्ली में रामनाथ कोविंद बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मिलते रहे, जबकि पटना से उनके समर्थन की खबर आई।